अप्सरा जैसी लगेगी चाल, जब हरियाली तीज-सावन और मंगला गौरी व्रत में पैरों पर लगाएं ये नई डिजाइन की मेहंदी
- Get link
- X
- Other Apps
अप्सरा जैसी लगेगी चाल, जब हरियाली तीज-सावन और मंगला गौरी व्रत में पैरों पर लगाएं ये नई डिजाइन की मेहंदी
Easy foot mehndi design: तीज-त्योहार, व्रत और पूजा-पाठ में पैरों में लगाने के लिए आप यहां से नए मेहंदी डिजाइन के फोटो सेव कर सकते हैं। यहां हम आपके चुनकर बेस्ट मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं।

Mehndi simple design: तीज-त्योहार हो या फिर पूजा-पाठ मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है। सुहागिन महिलाओं से लेकर कुंवारी लड़की सभी अपनी-अपनी पसंद से हाथों और पैरों पर सुंदर-सुंदर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं। 11 जुलाई से सावन (Swan Mehndi Design) शुरू होने जा रहा है। वहीं हरियाली तीज (hariyali teej mehndi) 27 जुलाई है। सावन का पहला मंगला गौरी व्रत (Mangala Gauri Vrat mehndi design) 15 जुलाई को रखा जाएगा।
ऐसे में अगर आप अपने लिए कुछ ऐसे मेहंदी के डिजाइन सर्च कर रहे हैं जो घर में आसानी से आप लगा सकें और देखने में भी यूनिक हो तो यहां आपकी खोज पूरी होगी। यहां हम आपके लिए पैरों में लगाने के लिए बेहद आसान सिंपल लेकिन सुंदर मेहंदी की डिजाइन लेकर आए हैं। जिन्हें आप सावन, हरियाली तीज और मंगला गौरी में लगा सकती हैं। इन्हें लगाने के बाद आपके पैर बिल्कुल अप्सरा की तरह नजर आएंगे।

मंडाला मेहंदी डिजाइन इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। इनसे आपके पैर भरे-भरे दिखेंगे। लेकिन इनको लगाना बेहद आसान है। बीच में गोलाकार बॉर्डर इनके आकर्षण का केंद्र होता है।

फूल-पत्ती वाली मेहंदी डिजाइन आपके पैरों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे। इसे पैरों की उंगलियों की तरफ डिजाइन बनाई जाती है। बीच में पैर खाली रहता है यहां आप महावर लगा सकती हैं।

पैरों के तलवे के लिए मेहंदी डिजाइन भी इन दिनों काफी चल रही है। इसे लगाकर आप बाकी महिलाओं से अलग नजर आएंगी। इसमें आप जालीदार डिजाइन बना सकती हैं।

अरबी स्टाइल देखने में बेहद यूनिक लगती है। इसमें आप बेल डिजाइन बनवाएं। इसे एक लेयर में रखें या फिर अपनी पसंद अनुसार उसमें ऊपर कोई भी फूल पत्ती वाली भरवा डिजाइन बना सकती हैं।

पायल पैटर्न मेहंदी डिजाइन कुवारी लड़कियों के पैरों के लिए परफेक्ट रहेगा। इसमें सिंपल डिजाइन पैरों पर बनाई जाती है। जो देखने में यूनिक लगती है।

हाफ लेग मेहंदी नई नवेली दुल्हनों को लगानी चाहिए। इसमें आप जाल डिजाइन बनाएं या फिर फूल पत्तियों से पैरों के सजाएं।

मिनिमल मेहंदी डिजाइन गोरे-गोरे पैरों पर बहुत सुंदर लगती है। जब आप पायल और बिछिए पहनेंगी तो ये मेहंदी डिजाइन पैरों के बिल्कुल अप्सरा की तरह दिखाएगी।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment