Golden Hour Glamour : 5 एक्ट्रैसेस जिन्होंने गोल्ड में बिखेरा जलवा…
Golden Hour Glamour : 5 एक्ट्रैसेस जिन्होंने गोल्ड में बिखेरा जलवा…
Golden Hour Glamour : बौलीवुड की 5 खूबसूरत हीरोइन जो बौलीवुड की दीवा के रूप में जानी जाती हैं . ये दीवा अपनी खूबसूरती के लाइव जलवे बिखेरते हुए जब रेड कार्पेट पर चाहिए हो ड्रामा और रॉयल्टी, तब एक रंग हमेशा छा जाता है और वो है गोल्ड रंग, शाही, बोल्ड और पूरी तरह से अटेंशन-ग्रैबर. शाइनी सीक्विन्स से लेकर लिक्विड मेटैलिक तक, इन पांच दीवाज ने गोल्डन अंदाज में स्टाइल का नया स्टैंडर्ड सेट किया. आइए देखते हैं इस ग्लैमरस गैलरी में वो लम्हे, जहां इन हसीनाओं ने अपने तरीके से रच दी स्टाइल की नई परिभाषा…
1. जान्हवी कपूर: गोल्डन स्कल्प्टेड गॉडेस
जान्हवी का गोल्डन लुक था रॉयल एलिगेंस की मिसाल. फिगर-हगिंग, स्कल्प्टेड गोल्डन गाउन में वो किसी क्लासिक हौलीवुड दिवा से कम नहीं लगीं. सौफ्ट ड्रेप्स, शाइनी फिनिश और मिनिमल ज्वेलरी ने उनके लुक को बना दिया टाइमलेस, ग्रेसफुल और पावरफुल.
2. नुसरत भरुचा: ड्रामा और डैजल का परफेक्ट मेल
नुसरत हमेशा की तरह इस बार भी ड्रामेटिक और ग्लैमरस अंदाज़ में नजर आईं. शिमरी गोल्डन गाउन के साथ उनका फेदर केप उन्हें एक आसमानी परी जैसा लुक दे रहा था.स्लीक बन और कॉन्फिडेंट पोश्चर के साथ उन्होंने पूरी शाम को अपने नाम कर लिया.
3. निकिता दत्ता: द गोल्डन सायरन
निकिता दत्ता इस एसिमेट्रिकल गोल्डन गाउन में किसी ड्रीम सीक्वेंस से उतरी लग रही थीं. वन-शोल्डर कट और गोल्ड सीक्विन्स की चमक ने उन्हें रेड कार्पेट की रॉयल्टी बना दिया.सॉफ्ट वेव्स और मेटैलिक हील्स ने उनके ग्लैम को और निखार दिया.
4. करीना कपूर खान: लग्जरी का न्यू एज ट्विस्ट
करीना ने चुना एक स्ट्रैपलेस मोल्टन गोल्ड गाउन जो चुपचाप चमक बिखेर रहा था. क्रश्ड टेक्सचर ने इसे मौडर्न फील दिया, और क्लासिक कट ने उनके नैचुरल ग्लो को उभार दिया. एक बार फिर उन्होंने साबित किया- बेबो ट्रेंड फौलो नहीं करती, ट्रेंड बनाती हैं.

Comments
Post a Comment